With Whom You Should Work In Network Marketing
#NetworkMarketing आपका अपना Business है । इसमें उन लोगों से दूरी बनाएं जो कहते हैं कि मैं पिछले 20-25 साल से इंडस्ट्री में हूँ और बताइये की आप क्या देंगे कि आपके साथ आ जाऊं । ऐसे लोगों को अपना #सम्मान और #नमस्ते दीजिये और चले आईये ।
नेटवर्क बंनाने के दौरान कोई प्रोलोभन या रिश्वत न दें और न लें । क्योंकि जो आज किसी लालच के कारण आपके साथ आ रहा है वह टिकेगा नहीं । उनके ऊपर लगाया गया #पैसाऔर #मेहनत व्यर्थ होगी । क्योंकि यह लोग अंदर से हारे हुए लोग हैं ।
#विजेता जो होगा अंदर से वह पूछेगा कम्पनी,प्लान और education सिस्टम के बारे में । ऐसे लोग कमाल करते हैं। उनके साथ समय और श्रम लगाएं बड़ी #सफलता मिलेगी ।।
No comments:
Post a Comment