#नेटवर्कमार्केटिंग कम्पनी का चुनाव कैसे करें ? How to choose a Network Marketing Company . जब आप यह निर्णय लेते हैं कि आप अपना भविष्य नेटवर्क मार्केटिंग में बनाना चाहते है तब आपको चुनाव करना होता एक ऐसी कम्पनी का जो आपके सपनों को पूरा करने में सहायक हो ।
1.सबसे पहली चीज़ जो मैं कहता हूँ वह है Company should be Legally working in India. मतलब कम्पनी भारत में Direct Selling Guidelines 2016 के अनुसार काम करती हो और प्लान Department of Consumer Affairs के पास सबमिट हो ।।
2. कम्पनी के प्रोडक्ट उच्चतम गुणवत्ता वाले होने चाहिए । लगभग ऐसे हों कि उस गुणवत्ता के प्रोडक्ट किसी के पास नहीं हों ।।
3. Payout Plan देखें ,यह न देखें कि कौन क्या कमा रहा है बल्कि आपके लिए क्या सम्भावनाएं हैं यह देखें ।।
3. Payout Plan देखें ,यह न देखें कि कौन क्या कमा रहा है बल्कि आपके लिए क्या सम्भावनाएं हैं यह देखें ।।
4. पर सबसे महत्वपूर्ण है कम्पनी का #Education System .अगर कोई कम्पनी सिर्फ यह बता रही है कि वह सर्वश्रेष्ठ है तो सही नहीं है परन्तु अगर कोई कम्पनी आपको सक्षम बना रही है जिससे आप खुद समझ पायें कि कम्पनी क्यों अच्छी है या नहीं तब वह अच्छी है । साथ ही यह भी देखें क्या जो प्रोडक्ट कम्पनी दे रही है उनका उपयोग उस वर्ग में लोग करते हैं जिसका आप प्रतिनिधित्व करते हैं ।।
बस फिर डटकर मेहनत करें और सफलता प्राप्त करें ।।
Dr.Ashish Rohatgi
Network Marketing Business Coach
Network Marketing Business Coach
No comments:
Post a Comment