Friday, 16 June 2023

2023- नेटवर्क मार्केटिंग इंडस्ट्री में युग परिवर्तन का समय

 युग परिवर्तन का समय है अब नेटवर्क मार्केटिंग इंडस्ट्री में ।

अब पुराने महागुरु समझ ही नहीं पा रहे हैं कि वह खेल से ही बाहर निकाल दिए गए हैं ।
न चेक दिखा कर लुभा पा रहे हैं और न ही बड़ी गाड़ी दिखाकर । कम्पनी जो कार वितरण के शो रखा करती थीं अब सन्नाटे में हैं ।
अब AI का जमाना है मार्केटिंग करने में ।
उत्पाद की गुणवता से आगे का खेल तय होगा और नए खिलाड़ी आयेंगे ।
धीरे धीरे नहीं बल्कि ताबड़तोड़ काम करना पड़ेगा ।
इंटरनेट का उपयोग कीजिए अपने व्यवसाय के लिए नहीं तो इंटरनेट तो आपका उपयोग कर ही रहा हैं।
यही सही समय है पुराने लोगों के लिए "बुद्धि की शुद्धि" करने का । यदि आभाव है नई टेक्नोलॉजी के गया का तब प्रभाव नहीं पड़ेगा बात का ।
इसलिए या तो खेल को समझ जाओ या फिर सिमट जाओ।

No comments:

Post a Comment