दोस्तों, हिंदुस्तान में #DirectSellingIndustry या #NetworkMarketing एक नए युग में पहुँच रही है । हालंकि 1980-81 से यह Industry चल रही है फिर प्रवेश हुआ 1998 में #AMWAY का जब लोगों ने इसे समझना शुरू किया । फिर एक बाढ़ आई कुछ अच्छी और बहुत से #पोंजीकम्पनियों की जो इन्वेस्टमेंट प्लान के नाम पर लूटने लगीं । पर अब एक सरकार आयी जिसने देश की अर्थव्यवस्था में #MLM के महत्व को समझा और देश में #DirectSellingGuidelines2016 जारी की जिसमे हर कम्पनी को अपना प्लान #DepartmentOfConsumerAffairs (MoCA) के पास सबमिट करना है ।
MoCA ने 18 अक्टूबर 2016 को सभी कम्पनियों के लिए फॉरमेट issue किया जिसमें सभी कम्पनियों को आवेदन करना था 24 जनवरी 2017 तक । फिर सभी लोग बताने लगे कि उनकी कम्पनी का प्लान सबमिट है । मैंने (डॉ आशीष रोहतगी ) ने मार्च 2017 में RTI डाली जिसमें पूछा कि कितनी कम्पनी द्वारा प्लान सबमिट किया गया और कितनी का स्वीकृत (Approved ) हुआ । जवाब आया कि मात्र 275 कम्पनी द्वारा निर्धारित समय 24 जनवरी 2017 तक प्लान सबमिट किया गया है और अभी (अप्रैल 2017) तक किसी भी कम्पनी का प्लान APPROVED नहीं है ।
तो दोस्तों अभी आपके पास सिर्फ 275 Options हैं। आप अपनी कम्पनी से प्लान Submission का प्रूफ मांग सकते हैं । अगर आप इन 275 के अलावा कोई और कम्पनी करते हैं तो आप जिम्मेदार होंगे न सिर्फ अपने लिए बल्कि हर उस इंसान के लिए जो आपकी टीम का हिस्सा बना । दोस्तों,इस नए युग में अच्छी कम्पनी से जुड़े रहें और बड़ी सफलता प्राप्त करें ।।
MoCA ने 18 अक्टूबर 2016 को सभी कम्पनियों के लिए फॉरमेट issue किया जिसमें सभी कम्पनियों को आवेदन करना था 24 जनवरी 2017 तक । फिर सभी लोग बताने लगे कि उनकी कम्पनी का प्लान सबमिट है । मैंने (डॉ आशीष रोहतगी ) ने मार्च 2017 में RTI डाली जिसमें पूछा कि कितनी कम्पनी द्वारा प्लान सबमिट किया गया और कितनी का स्वीकृत (Approved ) हुआ । जवाब आया कि मात्र 275 कम्पनी द्वारा निर्धारित समय 24 जनवरी 2017 तक प्लान सबमिट किया गया है और अभी (अप्रैल 2017) तक किसी भी कम्पनी का प्लान APPROVED नहीं है ।
तो दोस्तों अभी आपके पास सिर्फ 275 Options हैं। आप अपनी कम्पनी से प्लान Submission का प्रूफ मांग सकते हैं । अगर आप इन 275 के अलावा कोई और कम्पनी करते हैं तो आप जिम्मेदार होंगे न सिर्फ अपने लिए बल्कि हर उस इंसान के लिए जो आपकी टीम का हिस्सा बना । दोस्तों,इस नए युग में अच्छी कम्पनी से जुड़े रहें और बड़ी सफलता प्राप्त करें ।।
No comments:
Post a Comment