Wednesday, 24 January 2018

Network Marketing Education

मुद्दा - Network Marketing & Education

यदि कोई #Engineering का छात्र हो और आप उससे पूछें कि भाई नौकरी कहाँ करोगे #TCS में,#Infosys में  या कहीं और । इसी तरह #Management के छात्र से पूछ कर देखो । वह आपको ऐसे देखेगा कि आप #Koi MilGya के #जादू की तरह दूसरे ग्रह से आये हैं 

मलतब जब आप कोई #Education लेते हैं तब हमें पूरा ज्ञान लेना होता है उस क्षेत्र का । भारत में #नेटवर्कमार्केटिंग को शुरू हुए लगभग 20-22 वर्ष हो गए परन्तु आज भी जो खुद इंडस्ट्री के लोग हैं वह अपने बच्चों को इसमें नहीं लाना चाहते ।

क्यों ....यह सब जानते हैं ।

मैं बोलता हूँ कि #भारत में इस इंडस्ट्री का स्वर्णिम युग आने वाला है । परन्तु इसमें बहुत से #पुराने लोग इस दौड़ से बाहर हो जाएंगे ।

जब आप इंडस्ट्री में आये हैं तो खुले दिमाग के साथ आएं । सभी अच्छी कम्पनियों की जानकारी लें । हर अच्छी कम्पनी का सम्मान करें ।

1. जब भी कोई नया व्यक्ति आये तो बताएं कि यह इंडस्ट्री कितनी शानदार है और लोगों का जीवन परिवर्तित करने में सक्षम है । जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग आकर्षित हों इससे जुड़ने के लिए ।

2.आपको सबसे पहले खुद को समझाना है इस इंडस्ट्री में काम करने और #Knowledge लेने के लिए । उसके लिए सबको पता है #Books और #Videos का महत्व ।

3.फिर यह बताएं कि कोई भी कम्पनी,सरकार और लोगों को इस इंडस्ट्री से क्या फायदा है ।

4.उसके बाद नाम लें अपनी कम्पनी का ।और अपनी कम्पनी के #Positives पर ध्यान आकर्षित करें न कि दूसरी के #Negatives पर ।

अपनी कम्पनी के इन बातों को बताएं ।
* Profile & Management / Success History / Turnover

* Products With Testimony if any.

* Marketing Plan.

* Logistics Support.

* Marketing Tools & Technology

* Future Scope

ध्यान रहे कि यदि आप इस इंडस्ट्री में हैं तो यह आपकी इंडस्ट्री है इसलिए इसका ध्यान रखना आपका काम है।

दूसरा व्यक्ति किसी भी कम्पनी का है परन्तु यदि #LegalSystem में है तो बुराई न करें । हाँ यदि कोई जानकारी है तो दें ।

उज्ज्वल भविष्य बनायें ।।

DrAshish Rohatgi

No comments:

Post a Comment