नेटवर्क मार्केटिंग एक बेहद शानदार इंडस्ट्री है परन्तु जब भी किसी चीज़ में ताकत होती है तब अच्छे लोग उसका सदुपयोग करते हैं और अपराधी प्रवृति के लोग उसका दुरूपयोग। इस बेहरतरीन इंडस्ट्री के साथ भी यही हो रहा है।
अपराधी लगातार और रोज़ नए नए लुभावनें #Concept लेकर आते हैं और उसमें लोगों को लूट कर गायब हो जाते हैं। लेकिन लोगों का पैसा डूबता है उनके लालच के कारण। नेटवर्क मार्केटिंग इंडस्ट्री उन लोगों के लिए है जिनके पास बड़े सपने हैं और उन्हें पूरा करने का हौंसला है।
यह एक खबर हैं जिसमें #CryptoCurrency के नाम पर ठगी की गयी। 2017 और 2018 में इस प्रकार की ठगी बहुत की गईं। जो लोग #Cryptocurrency को लिखना और बोलना भी नहीं जानते थे वह इसका महत्व पूरी दुनिया को समझा रहे थे।
मैं एक पढ़ा लिखा इंसान हूँ परन्तु कुछ मित्रों के कहने पर #BitfinexNetwork नाम की एक कम्पनी जिसने कुछ दिनों के लिए अपना ऑफिस A -26 ,सेक्टर-63 नोएडा में बनाया था में अपना पैसा कुछ मित्रों के कहने पर #Invest किया था परन्तु बाद में उन साहब ने कम्पनी बंद कर दी और फिर नई खानी सुनाने लगे।
कहानी का सार यह है कि इस #MLM के नाम पर काम कर रहे ठगों से बचकर रहें। यह आपको लूटने में आपके लालच का ही सहारा लेंगे और गायब हो जाएंगे।
इसलिए यदि #NetworkMarketing करना चाहते हैं तो अब भारत सरकार ने #DirectSellingGuidelines जारी कर दीं हैं तो उनके अनुसार जो भी कम्पनी काम कर रही हैं उनमे से कोई एक शानदार कम्पनी चुनें और काम करें।
मैं डॉ आशीष रोहतगी भारत में नेटवर्क मार्केटिंग को एक सबल और सक्षम लोगों की इंडस्ट्री बनाना चाहता हूँ और इसके लिए मैं सीखने और समझाने को तैयार हूँ। कोई भी मित्र मुझसे 9310311001 पर बात कर सकते हैं।
We provide marketing, promotion and advertising services for cryptocurrency projects. Strategy, advisory and marketing plan
ReplyDeletecryptocurrency marketing plan