अपनी #ऊर्जा रोकने में मत लगाओ साहब ।
बल्कि अपनी जान और #जुनून लगाओ औरों की सफलता के लिए ।
रोकने निकलोगे तो रोक नहीं पाओगे परन्तु औरों को सफल बनाने निकलोगे तो खुद सफल बन जाओगे । यदि इस रहस्य को आप समझेंगे तो समस्त संसार आपका है महान #विश्वविजेता ।
उठो ,कदम बढाओ अपनी और सबकी सफलता के लिए । आहुति दो अपने क्रोध और ईर्ष्या की सफलता के महायज्ञ में और #राजतिलक होगा आपका ।।
डॉ आशीष रोहतगी
मित्र -नेटवर्क मार्केटिंग के सभी आदरणीय बन्धुओं का ।।
मित्र -नेटवर्क मार्केटिंग के सभी आदरणीय बन्धुओं का ।।
No comments:
Post a Comment