How to choose UPLINE & DOWNLINE in Network Marketing ?
बड़ा गज़ब है यह प्रश्न । क्योंकि सैंकड़ों मित्र असहमत हो जाएंगे । मेरे अनुसार #uplineऐसा चुनें जो समर्थ ,सक्षम हो और बिना किसी लालच को दिए आपका मार्गदर्शन करने के लिए तैयार रहे । ऐसा व्यक्ति जो #visionary हो और आने वाली चुनौतियों के लिए आपको तैयार करे । आपका प्लान न दिखाए बल्कि आपको प्लान दिखाने के लिए तैयार करे ।
अब #Downline चुनने की बात तो कभी सुनी ही नहीं । पर ज्यादा जरूरी है कि हम सही व्यक्ति के साथ अपना समय लगाएं । सबके साथ काम न करें बल्कि उन लोगों को चुनें जिनके साथ काम करके आप काम का मजा लें ।
इससे आपका समय और ऊर्जा बचेगी । अच्छा व्यक्ति नया हो या पुराना उसे प्रेरणा देकर तैयार कीजिये ऐसे कि फिर उस व्यक्ति को दिखाकर आप #गर्व से उसे अपनी रचना बता सकें ।
इससे आपका समय और ऊर्जा बचेगी । अच्छा व्यक्ति नया हो या पुराना उसे प्रेरणा देकर तैयार कीजिये ऐसे कि फिर उस व्यक्ति को दिखाकर आप #गर्व से उसे अपनी रचना बता सकें ।
#नेटवर्कमार्केटिंग भारत में परिवर्तन के लिए तैयार है बस आप खुद को तैयार रखें । बड़ी सफलता की तैयारी भी बड़ी रखिये ।।
Dr.Ashish Rohatgi
Network Marketing Business Coach-India
Like us On Facebook
No comments:
Post a Comment