Sunday, 11 February 2018

Why One Should Join Network Marketing

Why Network Marketing ?

अक्सर लोग नहीं समझ पाते कि #नेटवर्कमार्केटिंग क्यों करनी चाहिए । ज्यादातर लोग कहते हैं #पैसों के लिए । सही है ,और....?
नेटवर्कमार्केटिंग करनी चाहिए सबसे पहले व्यक्तिगत विकास के लिए । सब सफल नहीं हो सकते परन्तु जो यहाँ आएगा वो सीखेगा वो बढ़ेगा । नेटवर्कमार्केटिंग जिसने ठीक से कर ली वह #सफलता से संक्रमित हो जाएगा । जिस तरह आप #कुर्सी बोलेंगे तो कल्पना में कुर्सी की छवि उभरती है उसी तरह नेटवर्कमार्केटिंग में #सफलता और मिलते जुलते शब्दों का इतना प्रयोग होता है कि आपके मन और मस्तिष्क में सफलता और उत्साह की छवियाँ बनने लगती हैं ।
इसके बाद आप कहीं भी जाएं आपके उत्साह से लोग सराबोर हो जाते हैं । यह उत्साह और सफलता संक्रमण की तरह फैलता है । इसीलिए जब मैंने इस इंडस्ट्री को समझा और जाना मैंने दीवानों की तरह इस इंडस्ट्री को जानने और समझने का प्रयास किया ।
बस एक जबरदस्त कम्पनी चुने और पूरे #जुनून के साथ लग जाएं ।
सफल बनें,समृद्ध बनें और हमेशा प्रसन्न रहें ।।



No comments:

Post a Comment