Thursday, 22 February 2018

Who is a Leader in Network Marketing

#नेटवर्कमार्केटिंग में #लीडर वह होता है जो अपनी टीम में उन मित्रों पर ध्यान दे जो कोशिश के बाद भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं ।

एक सच्चा #लीडर वह है जो मित्रों की तरह उनके साथ रहे,प्रोत्साहित करें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए । एक लीडर को नर्सरी कक्षा की अध्यापिका की तरह संयत व्हवहार रखना होता है जो बच्चों को डाँटती तो है परंतु उसकी प्यारी डाँट से बच्चे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करते हैं ।

आगे बढ़ें,सफल बनें और बनाएं ।।

नेटवर्कमार्केटिंग में आपका मित्र
डॉ आशीष रोहतगी

No comments:

Post a Comment