Thursday, 22 February 2018

This is Right Time To Join Network Marketing In India

भारत में अब नेटवर्क मार्केटिंग का स्वर्णिम युग आने वाला है । हर तरह के उद्योग का समय होता है । देश की स्वतंत्रता के बाद हमने प्रवेश किया था औधोगिक युग में जिसमे टाटा,बिरला और रिलायंस जैसे बड़े लोग हुए ।

फिर एक क्रांति आयी इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी की जिसमें विप्रो और इंफोसिस जैसी कम्पनियां बन गईं ।

फ्रेंचाइजी व्यवस्था ने भी अपना प्रभुत्व स्थापित किया परन्तु अब समय आ गया है कि लोग नेटवर्क की शक्ति का दोहन करें ।

नेटवर्क मार्केटिंग में साधारण लोग अपने जीवन के आर्थिक भविष्य को चुन सकते हैं । इसलिये अब लोग शुरू कर चुके है अपने दम पर आर्थिक रूप से सक्षम बनने के लिए ।

यह समय बिल्कुल सही है । एक अच्छी कम्पनी पकड़ें और प्रयास करें सफल बनने के लिए ।

नेटवर्क मार्केटिंग में आपका मित्र

डॉ आशीष रोहतगी

No comments:

Post a Comment