Friday, 16 June 2023

2023- नेटवर्क मार्केटिंग इंडस्ट्री में युग परिवर्तन का समय

 युग परिवर्तन का समय है अब नेटवर्क मार्केटिंग इंडस्ट्री में ।

अब पुराने महागुरु समझ ही नहीं पा रहे हैं कि वह खेल से ही बाहर निकाल दिए गए हैं ।
न चेक दिखा कर लुभा पा रहे हैं और न ही बड़ी गाड़ी दिखाकर । कम्पनी जो कार वितरण के शो रखा करती थीं अब सन्नाटे में हैं ।
अब AI का जमाना है मार्केटिंग करने में ।
उत्पाद की गुणवता से आगे का खेल तय होगा और नए खिलाड़ी आयेंगे ।
धीरे धीरे नहीं बल्कि ताबड़तोड़ काम करना पड़ेगा ।
इंटरनेट का उपयोग कीजिए अपने व्यवसाय के लिए नहीं तो इंटरनेट तो आपका उपयोग कर ही रहा हैं।
यही सही समय है पुराने लोगों के लिए "बुद्धि की शुद्धि" करने का । यदि आभाव है नई टेक्नोलॉजी के गया का तब प्रभाव नहीं पड़ेगा बात का ।
इसलिए या तो खेल को समझ जाओ या फिर सिमट जाओ।

"गुरु बिन होई न ज्ञान "

"गुरु" - जीवन में #सौभाग्य के सूर्योदय का #मार्गदर्शक ।

जीवन को निखारने के लिए एक #सद्गुरु का होना परम् आवश्यक होता है । सद्गुरु के न मिलने पर वर्षों के संघर्ष के बाद भी सौभाग्य से वंचित रह जाते हैं । यह बात हर क्षेत्र में लागू होती है परन्तु नेटवर्क मार्केटिंग एक ऐसा रास्ता है कि यहाँ #सफलता प्राप्त के लिए उचित और #समर्थ गुरु अत्यंत आवश्यक है ।

आप गुरु तक पहुँच सकते हैं या ईश्वर के बनाये #संयोग से आप उन तक पहुँच सकते हैं । गुरु अच्छा चाहिए उससे पहले आपको #शिष्यत्व का पात्र बनना होगा ।

श्री रामकृष्ण परमहंस जी ने बालक नरेंद्र को स्वामी विवेकानंद बनाने के लिए ढूँढ लिया था तो शिवजी को समर्थ गुरु रामदास जी ने खोजा था । चाणक्य ने चन्द्रगुप्त को खोजा था ।

संयोंग #दिव्य हो सकता है यदि आपका #अवचेतन मन सीखने के लिए प्रतिबद्ध हो । चूँकि नेटवर्क मार्केटिंग का बुनियादी विचार अमरीका में जन्मा और वहाँ Upline - Downline का सम्बंध व्यवसायिक होता है परन्तु भारतीयता में गुरु - शिष्य का सम्बंध आध्यात्मिक होता है । 

एकाकी पुरुषार्थ सफलता नहीं प्राप्त कर पाता । कहा जाता है कि "गुरु बिन होई न ज्ञान "

इसलिए सुयोग्य पात्र बनिये । श्रद्धा का केंद्र बनाइये #मार्गदर्शक को। विश्व विजय करनी है तो सुयोग्य गुरु को तलाश लीजिये और निर्देशन में उनके बड़ी सफलता और विश्व विजय को प्राप्त कीजिये ।

ईश्वरीय अनुकम्पा से डॉ आशीष रोहतगी की लेखनी से ।

Tuesday, 7 February 2023

Leaders are Visionaries

बड़ा लीडर वह नहीं है जो अपनी स्मृति में जीवन को बिता रहा है और बार बार लोगों को पिछले अचीवमेंट को गिना रहा है । बल्कि वह है जो आज अपना काम निष्ठापूर्वक निभा रहा हो और सुनहरे भविष्य के लिए उसके पास कल्पनाशक्ति और दूरदृष्टि दोनो हों ।

बड़े बड़े कॉरपोरेट कॉलेज से निकले नए बच्चों को जो पैकेज देते हैं वही पैकेज वह अनुभवी लोगों को नहीं देते क्योंकि उन्हें पता है पुराना व्यक्ति अपनी पुरानी कहानी सुनाएगा वहीं नया व्यक्ति अपनी पूरी ऊर्जा लगाएगा परफॉर्मेंस देने में ।

अनुभव का महत्व है । पर उसी अनुभव जो पुरानी स्मृति का सकारात्मक उपयोग करने में सक्षम हो न। कि आत्ममुग्ध होकर अपना गुणगान करने में ।

वर्तमान में जिएं और भविष्य की तैयारी करें । 

बात उज्ज्वल भविष्य की करें और आज अपना सर्वश्रेष्ठ दें यही मूलमंत्र है ।

डॉ आशीष रोहतगी

Saturday, 14 January 2023

Be Real During Presentation of Your Network Marketing Business Opportunity

As a coach or knowledge giver…

If you sell “dreams” packaged in substandard products using hype, you’ll attract fools with unrealistic expectations. 

When you sell a “journey” that demands commitment, action taking and skill building, delivered as “world class” products, you’ll attract the achievers. 

This is a long term game. Not some get rich quick scheme. 

People today are smart enough to see through your marketing. 

Get real. 

Deliver the goods. 

Build for sustainability.

Give Respect to Your UPLINE in Network Marketing /MLM Business in order to get respect from your Team

जीवन में कभी कभी  पिता से शिकायतें समाप्त नहीं होती । पर यही शिकायतें जब समझ नहीं आती जब अपना ही पुत्र आपसे करता है ।

"पिता" को जब समझ पाते हैं तब ही अच्छे "पिता" बन पाते हैं ।

नेटवर्क मार्केटिंग में भी आप अच्छे "UPLINE" बनना चाहते हैं तो समर्पित होकर पहले अच्छे "TEAM MEMBER" बनिए ।

जीवन में पिता और इस इंडस्ट्री में "UPLINE" आपका भला ही चाहते हैं । 

हां पिता नहीं बदल सकते परंतु यदि इस इंडस्ट्री में शक है अपने चुनाव पर तब बदलाव कर सकते हैं पर बार बार और लगातार नहीं ।

यदि हर बार आपको दूसरों की गलती दिखाई दे रही है तब यह समय है आत्म मंथन का । स्वयं के परीक्षण और निरीक्षण का । 

विश्वास कीजिए और जीतें भी ,यही मूल मंत्र है ।