Saturday, 14 January 2023

Give Respect to Your UPLINE in Network Marketing /MLM Business in order to get respect from your Team

जीवन में कभी कभी  पिता से शिकायतें समाप्त नहीं होती । पर यही शिकायतें जब समझ नहीं आती जब अपना ही पुत्र आपसे करता है ।

"पिता" को जब समझ पाते हैं तब ही अच्छे "पिता" बन पाते हैं ।

नेटवर्क मार्केटिंग में भी आप अच्छे "UPLINE" बनना चाहते हैं तो समर्पित होकर पहले अच्छे "TEAM MEMBER" बनिए ।

जीवन में पिता और इस इंडस्ट्री में "UPLINE" आपका भला ही चाहते हैं । 

हां पिता नहीं बदल सकते परंतु यदि इस इंडस्ट्री में शक है अपने चुनाव पर तब बदलाव कर सकते हैं पर बार बार और लगातार नहीं ।

यदि हर बार आपको दूसरों की गलती दिखाई दे रही है तब यह समय है आत्म मंथन का । स्वयं के परीक्षण और निरीक्षण का । 

विश्वास कीजिए और जीतें भी ,यही मूल मंत्र है ।

No comments:

Post a Comment