Sunday, 28 July 2019

एक अच्छी नेटवर्क मार्केटिंग कम्पनी का प्लान कैसा होना चाहिए By Dr Ashis...



एक अच्छी नेटवर्क मार्केटिंग कम्पनी का प्लान कैसा होना चाहिए





Network Marketing की दुनिया का यह सबसे बड़ा यक्ष प्रश्न हैं कि - Which is Best Payout Plan in Network Marketing.



परन्तु यह सही प्रश्न नहीं है। सही प्रश्न होना चाहिए कि - नेटवर्क मार्केटिंग में सबसे अच्छा प्लान कैसा होना चाहिए। 



सबसे पहले मैं बता दूँ की #BestMarketingPlan की कोई परिभाषा नहीं है। सही शब्द है -Compatible .





फिर भी मैं कहता हूँ की मार्केटिंग प्लान को ईमानदार होना चाहिए दोनों के लिए -Company और Distributor दोनों के लिए। 



#DirectSellingGuidelines2016 में किसी बताया गया हैं Payout बनना चाहिए जबकि कोई Product या Services अंतिम उपयोगकर्ता तक पहुँच जाये।



Payout Plan किसी भी तरह का हो सकता है। आमतौर पर इस तरह के प्लान चलते हैं। 





  • Generation Plan
  • Binary Plan 
  • Matrix Plan
  • Hybrid Plan

मैं किसी भी विशेष प्रकार के Marketing Plan का समर्थक नहीं हूँ परन्तु यह मानता हूँ कि नेटवर्क मार्केटिंग में  मार्केटिंग प्लान ऐसा  होना चाहिए कि व्यक्ति को अपने बनाये गए नेटवर्क में मौजूद ज्यादा से ज्यादा या सभी लोगों का लाभ मिले। 

























मैं गलत मानता हूँ 

- यदि किसी एक व्यक्ति के #BulkOrder से कम्पनी के #Uplines का कोई भी #Rank प्राप्त होता है  क्योंकि इससे लोग नए लोगों को #BulkBuying के लिए प्रोत्साहित करते हैं इसलिए ऐसा बिलकुल भी नहीं होना चाहिए। 

- यदि #BinaryPlan में किसी भी बड़े #Leader को एक से ज्यादा #ID लगानी पड़ जायें क्योंकि इससे #BinaryPlan का सहायता करने का मूल तत्व समाप्त होता है। 

ऐसा होना चाहिए कि पूरे नेटवर्क की लम्बाई और चौड़ाई का पूरा पूरा लाभ मिल सके और सभी लोगों को ज्यादा से ज्यादा आय प्राप्त हो। 




No comments:

Post a Comment