Monday, 22 January 2018

Role of UPLINE in Network Marketing

#NetworkMarketing में #Upline का काम :

#Upline का काम एक ऐसे शिक्षक का होता है जो अपनी #टीम के लोगों की छिपी #शक्तियों और ऊर्जा को पहचाने और उसे सकारात्मक रूप से व्यक्तित्व सँवारने में प्रयोग करे ।

भारत में माननीय प्रधानमंत्री श्री #नरेंद मोदी के आदर्श सरदार बल्लभभाई पटेल एक अमीर वकील थे जो खाली समय में ताश खेला करते थे । उनकी राजनीति में कोई रुचि नहीं थी । सत्याग्रह का मजाक उड़ाते थे और देश की सेवा को सनकी लोगों का स्वप्न करार देते थे ।

लेकिन #गाँधी जी से एक मुलाकात ने उन्हें बदल डाला । उनकी अद्धभुत क्षमताओं का आकलन कर गाँधी जी ने उन्हें महान दायित्व दिया जिसने उनके व्यक्तित्व को निखारा और वह गाँधी जी के अभिन्न मित्र बने और स्वतंत्र भारत के पहले #गृहमंत्री बने । और फिर उनके महान योगदान को सभी जानते हैं ।

यही काम होता है #Upline का । वह अपनी टीम के मित्रों को दायित्व दे और उनकी #क्षमताओं को निखारने के मौके बनाये ।

सोच समझ कर अपना मार्दर्शक चुनें जो आपकी प्रवृत्ति को सकारात्मक रूप से बदले और आप अपने खुद के #दम पर सफलता हासिल करें ।।

Regards
Dr.Ashish Rohatgi
Network Marketing Business Coach-India

No comments:

Post a Comment