Network Marketing Enterprenuer Journey 000001
- The Life Story of Ms.Savita Joon
- The Life Story of Ms.Savita Joon
Network Marketing रास्ता है कुछ साधारण लोगों को अपना हौंसला दिखाने का । ऐसी ही कहानी है दिल्ली की निवासी सविता जून की । जिनके पति की मृत्यु लगभग 14 साल पहले हुई थी । दो छोटे बच्चों के साथ सपना जून जो ज्यादा पढ़ी लिखी नहीं हैं ,ने बहुत सारे काम किये जैसे सिलाई आदि । परंतु फिर भी खर्च ज्यादा थे उनकी आय से और कोई रास्ता नहीं था
उसी समय दिल्ली की ही एक और गृहणी जो कभी अध्यापक हुआ करती थीं ,श्रीमती सपना कपूर जी ने उनका परिचय नेटवर्कमार्केटिंग की दुनिया से करवाया । और जैसे सविता जी को ऐसे ही किसी मौके की तलाश थी उन्होंने पूरी मेहनत की और #ORIFLAME में Manager का रैंक और लगभग ₹25000 प्रतिमाह की आय लेना शुरू कर दिया जिसके सहारे से सम्भव हुई अपने सपनों को गति देने में । आज सविता जी के दो बेटों में से एक IIT कोचिंग कर रहा है और छोटा बेटा 11th क्लास में है और वह सीनियर मैनेजर और फिर डायरेक्टर बनने की तैयारी कर रही हैं ।
सविता जी से contact करने के लिए savitajoon120@gmail.com या
उनके मोबाइल न. +91-8588868103 पर बात की जा सकती है ।
Dr.Ashish Rohatgi
Network Marketing Business Coach-INDIA
Mobile : +919310311001
E-mail : Mlmbusinesstrainer@gmail.com
- You can also share your Story with Us .
- Like Us of Facebook
- Like DrAshish Rohatgi of Facebook
- Join Team DrAshish Rohatgi in Jeunesse
GREAT
ReplyDelete