नेटवर्क मार्केटिंग निश्चय ही एक अद्भुत और शानदार Business है परन्तु फिर भी यहाँ सफलता का प्रतिशत बहुत ही कम है और उसका कारण है कि लोग Business प्रारम्भ करने से पहले की बजाय बाद में सोचते हैं और थोड़े दिन बाद उन्हें अपना ही निर्णय गलत लगने लगता है और फिर वह कम्पनी बदल लेते हैं ।
और फिर इस तरह के लोग कभी भी सफल नहीं हो पाते क्योंकि 10,15 या 20 साल बाद भी इस तरह के लोगों ने कभी कुछ नहीं सीखा । और जो कई साल पहले सीखा भी था वह ज्ञान भी कभी इस्तेमाल नहीं हुआ और आज वह उसको उपयोग करना भी भूल गए हैं ।
आप यदि MLM या नेटवर्क मार्केटिंग में जीतना चाहते हैं मतलब आप सफल लोगों में शामिल होना चाहते हैं तो यह 3 बातें जरूर ध्यान रखें ।
1.Do Your Homework Properly :
आपको प्रारम्भ करने से पहले तैयारी करनी है । आपको अच्छी तरह से नेटवर्क मार्केटिंग को समझना होगा । कोई भी अच्छा Professional अपनी इंडस्ट्री का ज्ञाता होता है । आप आधे अधूरे या अधकचरे ज्ञान के साथ बड़ा Business Empire खड़ा नहीं कर सकते । थोड़ा बहुत भाग्य के सहारे चल भी गए तो आगे जाकर रुक जाएंगे ।
(a) सबसे पहले MLM या नेटवर्क मार्केटिंग इंडस्ट्री को अच्छी तरह समझ लीजिए । और अपने देश या राज्य में उससे सम्बन्धित कानून को पता कीजिये ।
(b) अच्छी कम्पनियों के बारे में पूरी जानकारी एकत्र कीजिये । पता कीजिये कि -
Management में कौन लोग संचालन कर रहे हैं ।
कम्पनी के Profile को देखिए ।
उत्पादों की जानकारी लीजिये ।
Business Plan को समझना प्रारम्भ कीजिये ।
कम्पनी की Marketing Technology को समझिये । आज के युग में यह नितांत आवश्यक है ।
पता कीजिये कि कम्पनी किस उद्देश्य के साथ प्रारम्भ हुई है ।
जब आप कुछ कम्पनियों के बारे में जानकारी एकत्र करते हैं तो आपके अंदर "परख" की समझ पैदा होती है ।
(c) आप जल्दबाज़ी में किसी भी कम्पनी के साथ काम करने का निर्णय नहीं लें क्योंकि यह Business है । कई बार लोग लालच के कारण जल्दी में कम्पनी Join करते हैं और फिर जल्दी से उसे छोड़ कर दूसरी कम्पनी करते हैं ।
2.Find an Amazing Upline :
भारत में सदा से ही गुरु को सर्वोपरी माना गया है । यहाँ पर भी आपको एक शानदार Upline चाहिए जो आपका मार्गदर्शन करें । याद रखिये कि Upline को आप चाहिए से ज्यादा आपको उनका साथ चाहिए । हो सकता है कि इंडस्ट्री और कम्पनियों को परखने की क्षमता आपके अंदर नहीं हो तब एक योग्य Upline की सहायता लीजिये ।
कभी भी Upline की Income ,कार या विदेश यात्रा की सूची से प्रभावित नहीं हों बल्कि यह देखें कि वह कितना योग्य है और क्या वह सक्षम है या नहीं ।
MLM या नेटवर्क मार्केटिंग में आपका Business आपकी ID के नीचे शुरू होता है यह भी याद रखिये । योग्य Upline आपका सिर्फ मार्गदर्शन करेगा आपके लिए काम नहीं करेगा ।
एक अच्छा Upline आपकी सफलता में सबसे ज्यादा सहायक हो सकता है ।
3. Ready to Work :
MLM या नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में सबसे बड़ा भ्रम यह फैलाया गया कि यह बहुत आसान है जबकि -
"यह नेटवर्क मार्केटिंग नहीं आसान इतना ही समझ लीजिए,
एक बुद्धिमत्ता और मेहनत से भरा रास्ता है जहाँ सतत प्रयास करना है और जीवन भर कमाना है"
एक बुद्धिमत्ता और मेहनत से भरा रास्ता है जहाँ सतत प्रयास करना है और जीवन भर कमाना है"
मतलब यह आसान नहीं है परंतु शानदार है । वास्तव में यह इंडस्ट्री मूर्खों और आलसियों के लिए नहीं है बल्कि उन लोगों के लिए है जो बुद्धिमान हैं और श्रम करने की नीयत रखते हैं और ज्यादा से ज्यादा हासिल करना चाहते हैं । हर बड़ी उपलब्धि का मूल्य चुकाना पड़ता है । इसलिए यदि आप इस शानदार इंडस्ट्री से कुछ बड़ा और बेहतर पाना चाहते हैं दरिद्र मानसिकता को छोड़कर जीवन को उत्कृष्ट बनाने के लिए काम करना होगा ।
इस इंडस्ट्री से आप न सिर्फ अपनी बल्कि देश और समाज की आर्थिक स्तिथि को सुधारने और जीवन स्तर को बेहतर बनाने में योगदान कर सकते हैं । यह इंडस्ट्री आपके लिए "प्रगति पथ" बनेगी परन्तु उसके लिए आपको योग्य बनना होगा और निरन्तर प्रयास करने होंगे ।
No comments:
Post a Comment